मॉडर्न नारी
मॉडर्न नारी
तीखे-तीखे हैं नैन-नक़्श,
सबको लगते हैं आकर्षक।
मन है बिल्कुल नटखट चंचल,
कई दिल में मच जाती हलचल।
है तो बिलकुल मॉडर्न नारी,
ऊपर से पूरी संस्कारी।
चार जेनेरेशन को लेकर चलती,
पूरे परिवार में घुल-मिल जाती।
बच्चों के संग बच्ची बन जाती,
बड़ों का करती आदर ख़ूब।
हे ईश्वर क्या बनाया तुमने,
स्टाइल-संस्कृति का कोंम्बो ख़ूब।
