STORYMIRROR

Kanchan Jharkhande

Romance

2  

Kanchan Jharkhande

Romance

मोहे सजन ना भावे रे...

मोहे सजन ना भावे रे...

1 min
186


मोहे सजन ना भावे रे

जब देख कर उनको 

मन बावरा हुआ,

वो विदेश गये लौट आने को

मैं खड़ी रही प्रीतम इंतजार में,

तू लौट ना आया इस सावन को

जल्द आकर मुझे संग ले चल

कि डोर तो मेरी तुझसे है।

इस चंचल दुनिया की देख

घनघोर रीत बड़ी नकचढ़ी सी है।

मैं प्रीतम तेरी राह में

सब त्याग व्याग करवा करूँ

जो लौट ना आज भी तू आया

मैं कैसे जलपान करूँ।

तुझे मोह क्या ऐसा पैसों का

तू मुड़कर तक ना देखे रे,

मैं आस ना छोड़ू तेरे आने की

यह कहते कहते तरस गयी,

चार सावन बीत चुके

अब कौन बार-बार यह सावन आवे रे,

सजनी तुझसे कह रही

मोहे सजन ना भावे रे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance