STORYMIRROR

Kanchan Jharkhande

Tragedy

4  

Kanchan Jharkhande

Tragedy

एक तू कहाँ नादानी में लगी है "कंचन"

एक तू कहाँ नादानी में लगी है "कंचन"

1 min
580

उस बगीचे को देखना मुनासिब था 

उसके भीतर जाना मना था 

उसमें पानी सींचना मुनासिब था फूल उठाना मना था

कुछ ऐसा ही लहजा था उस शक्श का

इश्क करना मुनासिब था निभाना मना था 


हालांकि उसने कभी कुछ कहा नहीं मुझसे 

उसके साथ कॉल मुनासिब था 

बस उसके घर आना-जाना मना था 

पतझड़ था हवा तेज़ चल रही थी 

सभ्यता की आड़ में चालाकी उसकी तेज़ चल रही थी

मुझें खबर थी सारे जमाने की ओर

उसके घर में मेरी अलग एक खबर चल रही थी 


मैं तो बेख़बर थी उससे, 

ओर उसकी चालाकियां जरूरत से ज्यादा तेज चल रही थी।

वो शख्स कुछ इस क़दर आज़मा रहा था मुझें

मैं मोहब्बत में ओर वो दौलत दिखा रहा था मुझें

मैंने उसे खुदा बताया था यारों के सामने

ओर वो झूठी कहानी बना रहा था मुझें

उसके दोस्तों में न जाने मैं क्या थी मगर

एक अरसे से कोई सतरंज बिछाये जा रहा था मुझें 


कोई तकलीफ थी यार बता देते मुझें 

कोई गुनाह था सो यार सजा देते मुझें

मैंने कौनसी तेरी सल्तनत हासिल करनी थी यार 

तेरे इक जिक्र पर पूरा हाल सुना देते थे तुझे

बारिश का मौसम हवाओं का रुख बदल रही है। 

सड़कें पुरानी अपना लुक बदल रही है 


ओर एक तू कहाँ नादानी में लगी है "कंचन"

इंसान बदल रहें हैं, देख पूरी कहानी बदल रही है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy