STORYMIRROR

Rishabh Tomar

Drama

4  

Rishabh Tomar

Drama

मोहबत आसमानों में

मोहबत आसमानों में

1 min
247

ह्रदय की धड़कने तुम संग रहे मेरी उफ़ानों में

मेरी हालत उन पेड़ों सी घिरे हैं जो तुफानों में।


मेरा मिलना तुम्हे साथी, तेरा मिलना मुझे साथी

जरा सी बात है लेक़िन सभी की है ज़ुबानों में।


मुझे बदनाम करने को जमाना इस कदर बैठा

किया जो भी नहीं मैंने वो है सबके ध्यानों में।


हवा देने तो सब आये मेरे घर की चिंगारी में

मगर लाक्ष्य गृह की ईंट है सबके मकानों में।


मुसलसल फुरकते पाकर व्यथित होती हो क्यों साथी

अदावत धूल में मिलती मोहबत आसमानों में।


सुबह और शाम माथ टेकते हैं जिसके दर पर जो

उसी की सीख चाहत को रखे हैं वो निशानों में।


कोई गुनाह नहीं हमने मोहबत ही तो की है जाँ

बुलाओ तुम मुझे खुलकर बुलाती क्यों बहानों में।


कर्जमाफी या पैसों से यहाँ कुछ हो नहीं सकता

कि जब तक भाव फसलों का यहाँ है ढलानों में।


गिरे नजरों से वो मेरी, लगे मुझको वो सब बौने

मुझे नीचा दिखाने को चढ़े वो जब मचानों में।


सदा अहसान मानूंगा ख़ुदा की इस नवाजिश का

नफ़स बन जाये गर चाहत ऋषभ तीनों जहानों में।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama