STORYMIRROR

sonu santosh bhatt

Romance Others

4  

sonu santosh bhatt

Romance Others

मोहब्बत की ही नही

मोहब्बत की ही नही

1 min
188

घटनाएं यूँ तो बहुत है

जो जिंदगी को झकझोर दिया करती हैं ।

रास्ते बहुत हैं जिंदगी में

जो मंजिलो से रुख मोड़ दिया करते है।

अक्सर मैं खामोशी से सहन कर लेता हूँ।

उन हवाओ को जो मुझे पीछे की ओर

बार बार बेवजह धकेला करती है।

मैं उन रिश्तों से दूर ही रहता हूँ

जो मेरा खुशी में साथ दे और गम में अकेला करती है

मुझे कोई बेरुखी नही बदल पायी जिंदगी में

ऐसी कोई ताकत किसी पर थी ही नही।

मुझे पता चला मोहब्बत बदल दिया करती है हर किसी को

मैंने इसी डर से मोहब्बत की ही नही।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance