मोहब्बत की बात
मोहब्बत की बात
बहुत गौर से सुनने वाली बात हैं
क्यूं कि मोहब्बत की बात हो रही हैं
और ये मोहब्बत भी आखिर है क्या चीज
एक एतमाद का ही तो नाम हैं
कि जिंदगी में कोई तो ऐसा हैं
जिसके साथ आप खुल कर बात कर सकते हैं
जिसे हाथ लगाए बगैर उसकी मौजूदगी का
यकीन आ जाए और दिल
आपने तमाम कपड़े उतार दे
मोहब्बत हमें अपने इंसान होने और
अपनी तकमील का एहसास और
यकीन दिलाती हैं पर शायद दरसल हम अपने ही
कंबल का सौदा खरीदते और फिरते ढूँढ रहे होते हैं !

