STORYMIRROR

Sourabh Suryawanshi

Drama Romance Inspirational

4  

Sourabh Suryawanshi

Drama Romance Inspirational

मोहब्बत की बात

मोहब्बत की बात

1 min
204

बहुत गौर से सुनने वाली बात हैं

क्यूं कि मोहब्बत की बात हो रही हैं

और ये मोहब्बत भी आखिर है क्या चीज


एक एतमाद का ही तो नाम हैं

कि जिंदगी में कोई तो ऐसा हैं

जिसके साथ आप खुल कर बात कर सकते हैं


जिसे हाथ लगाए बगैर उसकी मौजूदगी का

यकीन आ जाए और दिल

आपने तमाम कपड़े उतार दे


मोहब्बत हमें अपने इंसान होने और

अपनी तकमील का एहसास और

यकीन दिलाती हैं पर शायद दरसल हम अपने ही

कंबल का सौदा खरीदते और फिरते ढूँढ रहे होते हैं !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama