STORYMIRROR

अनामिका वैश्य आईना Anamika Vaish Aina

Drama Romance

4  

अनामिका वैश्य आईना Anamika Vaish Aina

Drama Romance

फलसफा जिंदगी का

फलसफा जिंदगी का

1 min
154

अब फलसफा जिंदगी का बदल देंगे

जो न अपने हुए उनसे दूर चल देंगे..


आज मुश्किलें सही सब्र कीजिए

देखना हम तुझको बेहतर कल देंगे..


साथ चल के तो देखो कुछ दूर ही 

भुला न पाओगे तुम्हें वो पल देंगे.. 


जन्मो का प्यासा तू पथिक कोई 

बुझाने तिश्नगी को तेरी जल देंगे.. 


स्वजीवन में आगे बढ़ना शौक़ से 

साथ देने दुआ का तुझे दल देंगे.. 


भयभीत न हो तन्हा जान ख़ुद को 

हम मुश्किलों को मिल के छल देंगे.. 


समाज भले ही धिक्कारे निकाले 

वास ख़ातिर तुझे स्व उर-थल देंगे.. 


प्रेम की कुछ बूंदें बरसा दीजिए 

वायदा और विश्वास अटल देंगे..


हारने न देंगे किसी मोड़ पर भी 

हम हौसले का तुझको बल देंगे..


बन करके तेरे जीवन की प्रेरणा 

सफलताओं का मधुर फल देंगे.. 


तेरी अर्धांगिनी बन ये 'आईना' 

मरहम हर घाव पे तेरे मल देंगे.. 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama