STORYMIRROR

Dollie Mishra

Drama

4  

Dollie Mishra

Drama

शैतानों का स्कूली टाइम टेबल

शैतानों का स्कूली टाइम टेबल

1 min
500

सबसे अलग है दोस्तों बचपन का ज़माना,

खेलना वो कूदना और बारिश में नहाना।


अध्यापिका के डांटने पर थोड़ा सा सहम जाना,

और उनके मुंह फेरते ही फिर आतंक मचाना,

जन्मदिन पर स्कूल में घर के कपड़ों

में जाकर टशन दिखाना,

पीटी अवधि में व्यवस्था होने के बावजूद

कक्षा में ताला लगाकर मैदान में भाग जाना।


सबसे अलग है दोस्तों बचपन का ज़माना,

खेलना वह कूदना और बारिश में नहाना।


मम्मी-पापा के कहने पर ज़बरदस्ती पढ़ने बैठ जाना,

पढ़ते पढ़ते नींद आ जाए और

सोते सोते सपनों में नाव चलाना,

कक्षा का कोई डस्टर ले जाए तो उसके पीछे

चीख-चिल्लाना, जब अध्यापक कक्षा में

टहलता पकड़ ले तो खुद को मॉनीटर बताना।


सबसे अलग है दोस्तों बचपन का ज़माना,

खेलना वह कूदना और बारिश में नहाना।

कक्षा में शैतानियां करके उसने किया है

कहते हुए दूसरों पर उंगली घुमाना,


यदि वह अध्यापक से कहे कि

"उसने नहीं किया है तो उसे

उस अवधि के बाद बताना",

चुगलखोरों के नाम से ही

आंख में आंसू आ जाना,

जब पता चले कि वह शिकायत कर रहा है

तो पहले से ही बहाना बनाना।


सबसे अलग है दोस्तों बचपन का ज़माना,

खेलना वह कूदना और बारिश मे नहाना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama