मन मेरा मंदिर
मन मेरा मंदिर
मन मेरा मंदिर माँ मेरि पूजा
माँ से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोलो माँ की नाम ,बोलो माँ की नाम
माँ सेवा हमारे काम
जिस माँ ने जन्म दिया
पाल पोस के हमें बड़ा किया
जिसने हमको दुनिया दिखाया
अपनि ममता को हमको दिया
बोलो माँ की नाम ,बोलो माँ की नाम
सबसे बड़ा माँ के प्रेम
जिस माँ ने हमको खिलाया
खुद रो के हमको हसाया
अपनी गोद में हमको लिया
ऊंगली पकड़ के चलना सिखाया
बोलो माँ की नाम, बोलो माँ की नाम
माँ की चरण तीर्थ धाम।
