STORYMIRROR

Suresh chandra Padhy

Classics

4  

Suresh chandra Padhy

Classics

मन मेरा मंदिर

मन मेरा मंदिर

1 min
375

मन मेरा मंदिर माँ मेरि पूजा

माँ से बड़ा नहीं कोई दूजा

बोलो माँ की नाम ,बोलो माँ की नाम

माँ सेवा हमारे काम


जिस माँ ने जन्म दिया

पाल पोस के हमें बड़ा किया

जिसने हमको दुनिया दिखाया

अपनि ममता को हमको दिया

बोलो माँ की नाम ,बोलो माँ की नाम

सबसे बड़ा माँ के प्रेम


जिस माँ ने हमको खिलाया

खुद रो के हमको हसाया

अपनी गोद में हमको लिया

ऊंगली पकड़ के चलना सिखाया

बोलो माँ की नाम, बोलो माँ की नाम

माँ की चरण तीर्थ धाम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics