महा शिव रात्रि
महा शिव रात्रि
आओ भैया मंदिर को चलिए
शिव जी के दरशन कीजिए
मेरा शिव जी बड़े दयालु हैं
भक्तों को दया सदा करते हैं
गंगा जल शिव जी को चढाओ
आओ बेल पत्र को दे जाओ
शिव जी के पास दिया जलाओ
सारि रात उजागर रहे जाओ
करुणा की मुरति शिव जी हैं
सारी दुःख को हर लेते हैं
शिव जी को प्रसाद चढाओ
शिव रात्रि को फूल दे जाओ।
