कविता, मेरी माँ
कविता, मेरी माँ
दुनिया में सबसे प्यारी मेरी माँ
माँ तेरे बिना कोई अपना नहीं
माँ तू ही मेरी दोस्त होती हो
मेरे दुःख को लेती तू हमेशा
माँ ही सबकी दिल जानती हे
सबकी लिए दुआ करती हे
माँ तेरे बिना सब सुना सुना लगता
तू ही मेरी सहारा तू ही मेरा आसरा
माँ परिवार को सुधार लेती हे
अपनी संस्कार हमेशा देती हे
माँ तू ही हमारा सब कुछ हे
तेरे बिना जीवन अधूरा होती हे
