ईश्वर मेरे
ईश्वर मेरे
ईश्वर मेरे में तुम्हैं प्यार करता हूँ
मेरे दिल मे आपको रखता हूँ
आप मेरे अपना होते हो
मुझे हर बिपति में साथ देते हो
है ईश्वर अपने सब कुछ दिया
मुझे इस धरती पर तुमने लाया
तुम मेरे पिता माता सब कुछ हो
मुझे ज्ञान और भक्ति को देते हो
तुम मेरे साथ हमेशा रहना
सुख दुःख में साथ देना
ये जीवन भी तेरा वरदान है
तुम्हारे बिना कोइना अपना है।
