हिंदी प्रेम भाषा है
हिंदी प्रेम भाषा है
हिंदी भाषा पर क्या लिखूं?
कुछ समझ नहीं आता है
जितना भी इसपर लिखूं
उतना ही कम लगता है
हिंदी साहित्य है, भाषा है
एक सूत्र में बांधने वाली
हिंदी प्रेमभाषा है
हिंदी हमारी सम्मान है
यह साहित्य क्षितिज पर
प्रदीप्त दिवाकर है
इसकी उन्नति में ही
हमारी उन्नति हैं, और
इसकी अवनति हमारी अवनति है!