प्रार्थना
प्रार्थना
1 min
69
आओ बच्चो ज़रा प्रार्थना करेंगे
साथ मिल के हरी को बुलाएंगे
हरी बिना कोई ना साथ देता है
ये संसार तो धोका देता है
कोई ना अपना होता है
हमारे दिल को कौन जानता है
आओ बच्चे ईश्वर को बुलायेंगे
मेरे प्रभु को ज़रा याद तो करेंगे
हमारे दिल मे ईश्वर रहते हैं
हमारे कर्म को सब जानते हैं
आओ बच्चे हम दीपक लगाएगें
प्रभु चरणों में रोज प्रार्थना करेंगे।
