STORYMIRROR

Suresh chandra Padhy

Children Stories Inspirational

2  

Suresh chandra Padhy

Children Stories Inspirational

प्रार्थना

प्रार्थना

1 min
69


आओ बच्चो ज़रा प्रार्थना करेंगे

साथ मिल के हरी को बुलाएंगे

हरी बिना कोई ना साथ देता है

ये संसार तो धोका देता है

कोई ना अपना होता है

हमारे दिल को कौन जानता है

आओ बच्चे ईश्वर को बुलायेंगे

मेरे प्रभु को ज़रा याद तो करेंगे

हमारे दिल मे ईश्वर रहते हैं

हमारे कर्म को सब जानते हैं

आओ बच्चे हम दीपक लगाएगें

प्रभु चरणों में रोज प्रार्थना करेंगे।


Rate this content
Log in