STORYMIRROR

Anshu Kumar

Abstract Inspirational

3  

Anshu Kumar

Abstract Inspirational

बढ़ना होगा !!

बढ़ना होगा !!

1 min
308


चिंता से जब भर जाए मन

विपदा से ढक जाए नील गगन

अविरल धारा सी शोक बहे

जीवन पर अंकुश नहीं रहे


अंधेरे में दिया जला कर तब

श्रम का पर्वत चढ़ना होगा

नित शीश झुका बढ़ना होगा


रावण ने हर ली थी सीता

जब राम थे वनवास में

बस एक लखन को छोड़कर

था कौन उनके पास में?


निज पौरुष के सामर्थ्य से

पथ सिंधु पे भी गढ़ना होगा

नित शीश झुका बढ़ना होगा


जो लोग तुम्हें लाक्षाग्रह की

अग्नि में जलाना चाहते हैं

तेरी करुणा की तुलना वे

कायरता से करवाते हैं

<

p>

तब अर्जुन की भाँती रण में

अपनों से ही लड़ना होगा

नित शीश झुका बढ़ना होगा


जो मिट्टी हल की चोट सहे

फिर फूल उसी में खिलते हैं

सागर के अंधेरे तल में हीं

चमकीले मोती मिलते हैं


एक रोज़ शान से जीने को

हर रोज़ यहाँ मरना होगा

नित शीश झुका बढ़ना होगा


छोटी सीढ़ी वो चढ़ते हैं

जिनको बस छत तक जाना है

तेरा मुकाम तो अंबर है

रस्ता भी तुझे बनाना है


विपदाओं से घिर कर भी तुम्हें

विपदाओं से लड़ना होगा

नित शीश झुका बढ़ना होगा 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract