STORYMIRROR

Anshu Kumar

Abstract

4  

Anshu Kumar

Abstract

राग दरबारी

राग दरबारी

1 min
57

कलम से बहती झूठ की धारा

नफरत इनको खूब है प्यारा

धर्म का करते हैं व्यापार

बिक कर छपते हैं अख़बार


रोज़ दिखाते हैं ये जलवे

चाट गए मालिक के तलवे

सच से इनका बैर पुराना

मक़सद पैसे खूब कामना


राष्ट्रवाद का पहन के चोला

सत्ता की गोदी में खेला

एक शहज़ादा हुकुम चलाये

जात धर्म पर खूब लड़ाये


खोद निकाले व्यर्थ की बाते

मिर्च मसाला ढूंढ के लाते

हर ले उसकी चिंता सारी

जेब करे जो इनकी भारी


देश कुशाषन से बदहाल

सत्ता पर जब उठे सवाल

दिखता ना जब कोई उपाय

सरहद की तब याद सताए


घर में पड़ोसी की हो बातें

उनके किस्से सबको सुनाते

इनसे जब हो कोई सवाल

कहते " दुश्मन की है चाल "


कोर्ट कचहरी व्यर्थ की बातें

फैसला ये मिनटों में सुना दें

जज वकील की क्या औकात

इंसाफ है होता इनके हाथ


त्याग प्रेम की मिटटी पर

नफरत की फसलें बोते हैं

दंगे भड़का कर मौज करें

ऐसे कुछ लोग भी होते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract