STORYMIRROR

Prem Bajaj

Children

4  

Prem Bajaj

Children

मम्मी हमको सताओ ना

मम्मी हमको सताओ ना

1 min
386

मम्मी हमको यूं ना सताओ, हर बात पे यूं ना आंख दिखाओ,

छोटा नहीं मैं बच्चा अब, रोज़ ये बातें सुनकर कान मेरा गया पक,

छोड़ दो तुम खेलना अब, बिन पूछे कुछ नहीं खाना अब,

बैग तुम्हारा बिखरा पड़ा है, अलमारी में कचरा भरा पड़ा है,

बिन पूछे बाहर ना जाओ, दिया किसी का कुछ ना खाओ,

नहीं झांको खिड़की से तुम, बात करो ना किसी अनजान से तुम,

अभी तुम बच्चे हो, अक्ल के थोड़े कच्चे हो, बात ना मानो तो गुस्सा दिखाती, 


डांट हमें वो खूब पिलाती, रंगों को ना करो बर्बाद तुम, 

कलम-किताबों का करो कुछ अभ्यास तुम,

ज्यादा टी. वी. तुम ना देखना, आंखों को तुम खराब ना करना,

जल्दी से अब सो जाओ, सुबह को जल्दी ही है उठना,

स्कूल के लिए देरी ना करना,किसी बच्चे से तुम नहीं डरना,

क्लास में तुमको फर्स्ट है आना, अच्छे से तुम होमवर्क करना,

सारी बातें मैंने रट ली, काफी में भी पेन से लिखे ली,

कोई शिकायत तुमको अब ना होगी, सारी बातें पूरी होंगी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children