STORYMIRROR

Puja Guru

Abstract

4  

Puja Guru

Abstract

मिसाल वो.... मशाल थी....

मिसाल वो.... मशाल थी....

1 min
378

मर्दानों की भीड़ में

जनाना वो आज़ाद थी


स्वंयरक्षक बनी वो

मिसाल वो मशाल थी

उसकी चीर से भी अनंत थी

स्वभिमान की वो लौ

जो सुलघ गई सुलघी रही


मर्दानों की भीड़ में

जनाना वो आज़ाद थी


भस्म कर गई वो राख

उसके सम्मान के थे जो विद्धवंशी

पराए नही थेअपने ही थेकुलवंशी

अकेली खड़ी थी

अपने ज़िद पर अड़ी थी

बलशाली हार गएआगे उसके

वो ऐसे लड़ी थी


मर्दानों की भीड़ में

जनाना वो आज़ाद थी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract