महारानी
महारानी
दिल की रियासत का,
तुम ही तो महारानी हो।
मेरी जिंदगी की भी,
तुम ही जिंदगानी हो।
तुम बिन वीरान है,
इस दिल की रियासत।
अरमान रूपी जानता,
कर रहे हैं अब बगावत।
अपनी रियासत को,
तुम आकर अब संभालो।
आग्रह करता हूं तुमसे,
मन में संदेह मत पालो।
मेरी तन्हा जिंदगी की,
हसीन तुम कहानी हो।
दिल की रियासत का,
तुम ही तो महारानी हो।

