गुजारिश
गुजारिश
एक गुज़ारिश है हमारी इसको भी ज़रा सुन लो ना तुम
आँखें बंद कर दिल की धड़कन महसूस कर लो ना तुम
दिल की बात जरा दिल से कर लो ना तुम
गुमसुम से है बैठे हम सुकून के कुछ पल दे दो ना तुम
एक गुज़ारिश है हमारी इसको भी ज़रा सुन लो ना तुम
आज़माइश तो कर ली बहुत फरमाईशें भी सुन लो
ना तुम
आहट तो सुन ली तुम्हारी दस्तक भी दिल के दरवाज़े
दे दो ना तुम
लफ्ज़ो की बातें आँखों से पढ़ लो ना तुम
एक गुज़ारिश है हमारी इसको भी ज़रा सुन लो ना तुम
एक छोटी सी आस है इसको तुम पूरा कर दो ना
सूखी सी ज़मीन को गुलों का गुलिस्तां कर दो ना तुम
राहों में है कांटे तुम गुलाब बन कर साथ चल दो ना
एक गुज़ारिश है हमारी इसको भी ज़रा सुन लो ना तुम

