STORYMIRROR

Anjali Singh

Others

4.5  

Anjali Singh

Others

हर हर महादेव

हर हर महादेव

1 min
306


हर हर महादेव शम्भू करते दुष्टों का संहार है 

सुनाऊ उनकी लीला क्या उनकी लीला अपरम्पार है

भक्तो की भीड़ है रहती द्वार पर इनके अपार है 

चारों दिशाओं में ही नही दशो दिशाओं में फैला

जिनका नाम है वो नाम है मेरे भोले बाबा भोलेनाथ की 

शिव शंकर सब कहते इनको सब करते बेड़ा पार है

मनवांछित वर देते है जो कन्याए करती मन से महाशिवरात्रि

का उपवास है कोई आए दर पर इनके भरते सबकी छोली 

खाली भेद न करते किसी भक्त में भक्ति देखे सबके मन की

हर हर महादेव शम्भू , हर हर महादेव शम्भू 

क्या मै सुनाऊ इनकी लीला इनकी लीला अपरम्पार है

करते दुष्टों का संहार है ध्वंस नही विध्वंश है करते 

जब बुराइयां फैलाती अपना राज पसार है

जानना चाहो अगर इनकी लीला तो 

भ्रमण करो संसार की इनके तीर्थ स्थान की 

दर्शन मात्र से दुख दूर होंगे सारे जीने की एक आश मिलेगी 

पूरी होगी हर मुराद कृपा करेंगे जब भगवान भोलेनाथ जी।


Rate this content
Log in