तेरे हैं
तेरे हैं
मेरे अल्फाज़, तेरे हैं
मेरे जज्बात, तेरे हैं
मेरे दिल के सारे,
एहसास, तेरे हैं
मेरी आवाज़, तेरी है
मेरी राग, तेरी है
मेरे लहजों के सारे,
अंदाज तेरे हैं
मेरे दिन, तेरे हैं
मेरी रात, तेरी हैं
मेरे जीवन के सारे,
राज तेरे हैं
मेरे मान, तेरे है
मेरी जान, तेरी हैं
मेरे कमाये सारे,
सम्मान, तेरे हैं
मेरे गम, तेरे हैं
मेरी खुशी, तेरी है
मेरे पल-पल के सारे,
हालात तेरे हैं
मेरे अल्फाज़, तेरे हैं
मेरे जज्बात, तेरे हैं।

