धड़कन
धड़कन
धड़कन मे दिल है
या दिल मे धड़कन है
ऐसे सवाल अब करता ये दिल है
रास्ता तू है मेरा
या मंजिल हूँ मै तेरी
अब ये मुझे बता दे ऐ दिल
जीना मुश्किल है
लगता ना दिल है
हर पल तुझको याद करता ये दिल है
मिलना हमें है
या है बिछड़ना हमें
जानता अब तो ये बस वक़्त है
दो पल मे जुड़ते है
या दो पल मे है टूटते
संभालना अब तो मुश्किल ये दिल है
धड़कता ये दिल है
या बहकता ये दिल है
समझ ना आता मुझको ये दिल है
आँखे ये नम है
या हसता ये दिल है
असमंजस मे अब तो ये दिल है
ये जो दर्द है सीने मे
ये तेरे है या मेरे
अब ये दिल समझें तो समझें कैसे
धड़कन मे दिल है
या दिल मे धड़कन है
ऐसे सवाल अब करता ये दिल है

