भारत के वीर
भारत के वीर
मैं भारत माता का बेटा हूं,
भारत माता का हमेशा हिफाजत करूंगा।
जान से बढ़कर हमेशा मैं,
भारत माता अपने देश से मोहब्बत करूंगा।
जो भी देश का दुश्मन है,
हमेशा उन सब से डटकर बगावत करूंगा।
वो आयेंगे मेरी मातृभूमि में तो,
उन्हें मार कर उनका मैं स्वागत करूंगा।
मेरे मन में यही अभिलाषा है,
मैं कर सकूं मातृभूमि पर सब कुछ कुर्बान।
मैं सच्चा रक्षक बनूं माता का,
मेरी मिट्टी है मेरे स्वयं आत्मा का पहचान।
मेरा देश हमेशा सदाबहार रहे,
मेरे मरने के बाद भी न वो कभी वीरान।
मैं अपना फ़र्ज़ अदा कर सकूं,
तभी कहलाऊंगा मैं देश का वीर जवान।
आज़ादी मेरी पहचान है,
मैं हमेशा रहूंगा कहीं भी रहकर आज़ाद।
मैं कुछ वो करके दिखाऊंगा,
जिससे खुद भारत माता रखेगी मुझे याद।
मिट्टी को माथे में लगाता हूं,
भारत माता की गोद में रहता हूं मैं आबाद।
जो देश पर नज़र भी डालेगा,
उनका तो मैं कर दूंगा सब कुछ बर्बाद।
किसी भी दुश्मन को मैं,
गंदी नज़र से देश को निहारने नहीं दूंगा।
मैं अपने देश का रक्षक हूं,
दुश्मनों को यहां सेखी बघारने नहीं दूंगा।
मैं भारत के वीर जवान हूं,
हर पल हर घड़ी देश पर इबादत करूंगा।
मैं भारत माता का बेटा हूं,
भारत माता का हमेशा हिफाजत करूंगा।
