परेशान
परेशान
एक शख़्स के लिए,
मैं परेशान रहता हूं।
उससे दूर रहकर मैं,
अब तो हैरान रहता हूं।
न हँसी न खुशी है,
उसके बिन सिर्फ़ तन्हाई है।
जो चैन ओ सुकून है,
उसी से फिलहाल जुदाई है।
उसके बिन हर खुशियों से,
मैं अनजान रहता हूं।
एक शख़्स के लिए,
मैं परेशान रहता हूं।