एक तरफा प्यार
एक तरफा प्यार
हमें एक तरफा प्यार है
क्या तुम्हें इसका इक़रार है ?
तुम्हारी हर गुस्ताख़ी मुझे स्वीकार है
क्या तुम्हें इसका इक़रार है ?
तुम्हारी शरारतों में
इस दिल पे चढ़ता खुमार है,
मुझे तुमसे एक तरफा प्यार है
ये बात मुझे स्वीकार है
पर क्या तुम्हें
इस बात से इक़रार है।

