मैं तबाही हूँ
मैं तबाही हूँ
मुझे छिपा रहने दो
यदि सामने आया
तो बवाल मच जाएगा,
इस धरती पर सबका
विनाश हो जाएगा,
मैं तबाही हूँ
सब कुछ
तबाह हो जाएगा,
मैं जिधर से गुजरता हूँ
वहां कई बार लोग
अनाथ हो जाते हैं,
और कई बार वो जगह
श्मशान बन जाती है,
पर फिक्र ना करो
यदि तुम आपस में
मिल-जुल कर रहोगे,
कभी किसी के साथ
विश्वासघात न करोगे
तो मैं कभी न आऊँगा,
सभी को
बराबर सम्मान मिले,
पापियों को
उनके दुष्कर्म का
बेहद बुरा अंजाम मिले,
संसार से कंस राज
सदा के लिए समाप्त हुआ
तो मैं कभी ना आऊँगा।
