STORYMIRROR

Divyanshu Mishra

Drama Classics

4  

Divyanshu Mishra

Drama Classics

महागठबंधन

महागठबंधन

1 min
412

तुम बुआ मेरे उस बबुआ की,

जिसको न सका मैं झेल प्रिये,

मैं गली क्रिकेट का बॉलर हूँ,

तुम विस्फोटक क्रिस गेल प्रिये,

हो न सकेगा हमारा मेल प्रिये।


तुम ईमानदारी की नकली मूरत हो,

बेटा हमारा 'टोटी चोर' प्रिये,

हम यूपी के हैं नेता जी,

पार्टी में सब रिश्वतखोर प्रिये,

हो न सकेगा हमारा मेल प्रिये।


मुँह बोले तुम्हारे हम दुश्मन थे,

खेला 'गेस्ट हाउस' में खेल प्रिये,

तुम अकेले निकली हाथी पर

हम सायकिल को बनाये रेल प्रिये,

हो न सकेगा हमारा मेल प्रिये।


हम हारे 'चौकीदार' की 'लहरों' में,

तुम भी हुई उसमें फेल प्रिये,

उस अकेले शेर से लड़ने को

हम सबका हुआ अब मेल प्रिये।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama