STORYMIRROR

Divyanshu Mishra

Drama

3  

Divyanshu Mishra

Drama

चार दिन की जिंदगी

चार दिन की जिंदगी

1 min
278

बारिश की बूंदों जैसे

मै आया इस संसार में

झूमता खेलता बचपन बीता 

माँ बाप के प्यार में।



सुहाने थे वो बचपन के दिन

बाल मन और था शुद्ध चिंतन

ना ही थी भविष्य की चिंता 

ना ही छुना था गगन।



आँगन में खेले बचपन के दिन

समय के साथ सब बीत गए

भाई बहन अपनों से बिछड़े

और मिल गए साथी नए।



समय की दौड़ में आगे बढ़ने को

हम सब मजबूर हुए।

आने वाले कल की चिंता में

हम अपने रिश्तों से दूर हुए।



सफलता की सीढ़ियों पे चढ़ने को

हमने जी जान लगा डाला

पता नही था इसका फल का

अपना बहुमूल्य समय गंवा डाला।



जवानी को बर्बाद किया

सबसे आगे रहने को

बिना बाँध की नदियों जैसे

उच्छलता से बहने को।


चार दिन की जिंदगी

उसमे तीन दिन बर्बाद किये

अन्त समय में समझ आया

आनंदमय जीवन कैसे जियें।




जीवन के उन चंद पलों को

फिर से जीना चाहता हूँ

बचपन के उस मधुर संगीत को

अपनी धुन में गाता हूँ।



धन-दौलत से मिल सके तो

बचपन अपना खरीद लूँ

भाई बहन से प्यार करुँ मैं

माँ के आँचल में सो लूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama