STORYMIRROR

Divyanshu Mishra

Abstract

3  

Divyanshu Mishra

Abstract

मेरी बेटी

मेरी बेटी

1 min
152

पुरुष प्रधान सोच वाले सब, तरस किसपे खाऊं मैं

सोच है इन सबकी पिछड़ी, आगे कैसे बढ़ाऊं मैं

बेटी भी वंश चला सकती है, कैसे सबको समझाऊं मैं

नारी की ताकत का लोहा, कैसे इन्हें मनवाऊं मैं!


नारी सबको खुश रखती है, सारे दुख वो सहती है

माँ, बहन और बेटी के रूप में देवी घर मे रहती है

जीवन भर वो डटकर मुश्किलो का सामना करती है

फिर भी क्यों हर घर की लक्ष्मी बेटे की कामना करती है!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract