STORYMIRROR

मेरी प्रिये

मेरी प्रिये

1 min
1.1K


सारे जग की खुशियाँ होगी मेरी झोली में,

जब आओगी बैठ मेरे घर डोली में।


रहोगी तुम सदा सदा ही मेरी,

बनकर हरदम हमदम मेरी।


इस शांत सागर में

खुशियों का उफान आएगा,


शुक्रिया तुम्हें तुमसे ही

यह एहसास आएगा।


मेरी कल्पनाओं से निकलकर

हकीकत बनी हो तुम।


मेरे जीवन की सफलता का

आधार बनी हो तुम।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance