STORYMIRROR

Saroj Prajapati

Drama

4  

Saroj Prajapati

Drama

मेरी मां

मेरी मां

1 min
408

तू मेरी प्रेरणा, मैं तेरी हमसाया मां

तेरे ही त्याग और समर्पण से

मैंने जीवन में,

आज यह मुकाम पाया मां।


तू चली हमेशा संघर्ष पथ पर

मेहनत से ना तू कभी घबराई मां

जीवन की कठोर आंधियों में भी

तू खड़ी अटल, सदा मुस्काई मां।


मेरी आंखों में थे कुछ सपने

तूने भर दी उनमें रंगों की स्याही मां

तेरे ही अनगिनत त्यागों के बल पर

मैंने यह खुशियां पाई मां।


है ईश्वर से मेरी प्रार्थना

बनी रहूं हमेशा, मैं तेरी परछाई मां

तेरे बिन नहीं अस्तित्व मेरा

मैं तेरी पुण्याई मां।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama