STORYMIRROR

Saroj Prajapati

Inspirational

3  

Saroj Prajapati

Inspirational

मेरी पहचान है हिंदी

मेरी पहचान है हिंदी

1 min
185

मेरे देश हिंदुस्तान की पहचान है हिंदी

हर भारतवासी का अभिमान है हिंदी।।


भारत का गौरवशाली इतिहास है हिंदी

समृद्धशाली साहित्य का भंडार है हिंदी।।


मेरे देश को एक सूत्र में बांधे है हिंदी

एकता अखंडता की मिसाल है हिंदी।।


हमारी कल्पना की उड़ान है हिंदी

भावों का सुंदर चित्रण है हिंदी।।


सहज, सरल, सुकुमारी सी है हिंदी

मेरे देश का उच्च भाल है हिंदी।।


भारत की संस्कृति की थाती है हिंदी

विश्व पटल पर अपना परचम लहरा रही है हिंदी।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational