STORYMIRROR

Saroj Prajapati

Inspirational

4  

Saroj Prajapati

Inspirational

तेरी मेहनत, तेरी किस्मत

तेरी मेहनत, तेरी किस्मत

1 min
23.6K

तेरी मेहनत ही तेरी किस्मत है सुन प्यारे!

अपने ‌हौसलों में भर जुनून तू

बाजुओं को बना फौलाद तू

अपनी मेहनत से चमका


तू अपने भाग्य के सितारे

तेरी मेहनत ही, तेरी किस्मत है सुन प्यारे!

असफलताओं से कभी मत तू घबराना

आलस्य को मत अपना साथी बनाना


दुनिया के प्रलोभनों में कभी मत आना

तेरी मेहनत एक दिन रंग लाएगी

तुझे बुलंदियों पर पहुंचाएगी सुन प्यारे!

माना परिश्रम की राह कठिन है


मंजिल नहीं आती नजर है

जला मन में आशा का दीपक

मंजिल की ओर सधे कदमों से

निरंतर तू आगे बढ़ते जाना


तेरी मेहनत ही तेरा भाग्योदय है सुन प्यारे !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational