मेरी ख्वाईश
मेरी ख्वाईश
मुझे नज़र मिलाना है,
तेरे साथ ही मिलाना है,
तेरे साथ नज़र मिलाकर,
मुझे तुझ पे नज़र के ज़ाम बहाना है।
मुझे मुलाकात करनी है,
तेरे साथ ही करनी है,
तेरे साथ मुलाकात कर के,
मुझे तेरे साथ मधुर मिलन मनाना है।
मुझे दिल मिलाना है
तेरे साथ ही मिलाना है,
तेरे साथ दिल मिलाकर,
मुझे तेरे दिल में बसेरा करना है।
मुझे प्रेम तराना गाना है,
तेरे साथ ही गाना है,
तेरे साथ प्रेम तराना गा कर,
मुझे तेरा प्रेम दूत बनना है।
मुझे मन मिलाना है,
तेरे साथ ही मिलाना है,
तेरे साथ मन मिलाकर "मुरली",
तुझे ख्वाबों की मल्लिका बनानी है।