मेरी दुलारी
मेरी दुलारी
मेरी भी थी गुड़िया सी एक बिटिया दुलारी
उन हैवानों की निगाहें उस पर पड़ी थी बुरी
बेरहमियो ने नोंच डाली उसकी मासूमियत प्यारी
उसके बिना जैसे बिखर गई है सारी दुनिया हमारी
हाथ उठाया है दुआ में, न जाये मेरी दुआ खाली
कभी भी न बिछड़े कोई पापा से उसकी सुंदर परी।
