STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Romance

4  

Bhavna Thaker

Romance

मेरी आवाज़ के आदि हो तुम

मेरी आवाज़ के आदि हो तुम

1 min
445

हिमकंदराओं की घाटियों में 

मौन निर्जन सी कोई जगह पर

आँखें मूँदे मैं आवाज़ दूँगी 

तुम्हारे मिश्री से मीठे नाम की

पर्वत के वक्ष को चूमकर

हवाओं में बहाऊँगी  


तुम समेट लेना अपनी 

हथेलियों में उस कंदरा की

शीतलता ओर साँसों में 

भरकर हर एक कण को

रोम रोम में छुपा लेना 

मुझे ढूँढने आओगे ना 

मिलकर तुमसे महसूस होगा

मानों खुद से मुलाकात हुई


मेरे देह की परछाई से

बहती हवाओं की दिशा में 

तुम चले आना 

चाहत की धूनी से उठता धुआँ 

जहाँ दिखाई दे वहाँ मुकाम

समझना मेरा

 

तुम्हारे जिस्म की महक से

पहचान लूँगी स्पर्श से परे

हंमेशा तुम्हारी झील सी आँखों की

जादुई रोशनी ने संमोहन रचा है

तुम आदि हो मेरी आवाज़ के

मेरी गुनगुनाहट के पीछे चले आना


सप्तर्षि की चाल बदलती है

उनके इशारे पर मत जाना

गंध मेरे तन की चंदन के वर्ख सी

कंदराओं में बहती है

नागफनी के फूल में भरती

उन महकती फ़िज़ाओं में चले आना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance