मेरे साईं
मेरे साईं
जग से न्यारे हैं मेरे साईं,
सब को सहारा देते हैं मेरे साईं,
एक बात में पूछूं,
इतनी सुंदर इतने प्यारे,
दीवाने हैं आपके सारे....
परमपिता परमेश्वर हो आप,
सब के दिल में रहते हो आप,
श्रद्धा सबुरी का पाठ पढ़ाते,
शिर्डी के साईं तुम कहलाते,
हमें भी शिर्डी बुला लो बाबा,
दर्शन अपने करा दो बाबा,
कोरोनावायरस देश से जल्दी भगा दो बाबा....
साथ आप हमारे रहते हो,
'सबका मालिक एक' यही सब से कहते हो।
