STORYMIRROR

Dishika Tiwari

Inspirational

3  

Dishika Tiwari

Inspirational

सड़क सुरक्षा

सड़क सुरक्षा

1 min
406

बाइक , स्कूटी जब भी चलाना,

सिर पर हेलमेट जरूर लगाना।

सिग्नल को देखकर चलना है,

तेज गति से आगे नहीं बढ़ना है।

गाड़ी में बैठने पर सीट बेल्ट लगाना है,

गाड़ी चलने पर फोन नहीं उठाना है।

नाही गाना चलाना है..........

गाड़ी को रोककर ही फोन उठाना है।

तेज गति में गाड़ी मत चलाना,

वरना बाद में पड़ेगा तुम्हें पछताना।

हर रूल को फॉलो करना है,

जिम्मेदारी को समझना है।

खुद तो जागरूक होना है,

साथी दूसरों को भी जागरूक करना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational