STORYMIRROR

Dishika Tiwari

Children Stories Inspirational Children

4  

Dishika Tiwari

Children Stories Inspirational Children

मदद

मदद

1 min
197

जब मन में विश्वास हो,

वह व्यक्ति क्यों उदास हो।

मुश्किल कोई आ जाए,

मदद भी किसी की पड़ जाए।


अनेकों हाथ आ जाते हैं,

उलझे धागे को सुलझा जाते हैं।

कभी प्रभु आते हैं,

पीड़ा सब की हर जाते हैं।


समझ जब नहीं आता,

शिक्षक का हाथ मदद के लिए आता।

जब कुछ कर ना पाते,

मां का प्यार मदद के लिए आ जाता।


अनेकों हाथ देते हैं साथ ,

फिर डरने की क्या हो बात।

हर मुश्किल का सामना करेंगे,

हम नहीं किसी से डरेंगे।


Rate this content
Log in