मुक्त
मुक्त
1 min
205
फिर से हम सब मिलेंगे,
बाग में फूल खुशियों के खेलेंगे।
आज दिन रविवार आया,
मन में छोटा सा विचार भी आया।
ऑनलाइन क्लास छुट्टी है आज,
मम्मी को घर में बहुत है कामकाज।
परंतु चेहरे पर मुस्कान लाना नहीं छोड़ेंगे,
मुस्कान चेहरे पर रखकर कोरोना से जीतेंगे।
भगवान देंगे सबको शक्ति,
आशीर्वाद से देश को मिलेगी कोरोना मुक्ति।
मन में सुंदर विचार आएँगे,
पूरी दुनिया में अच्छाई फैलाएँगे।
खुशियों के फूल हम बरसाएँगे,
सच्चाई का तिरंगा लहराएँगे।
हर संकट से मुक्त हो जाएँगे,
पूरा संसार मिलकर खुशियाँ मनाएँगे।
