STORYMIRROR

Suchismita Sahoo

Romance

4  

Suchismita Sahoo

Romance

मेरे प्रिये

मेरे प्रिये

1 min
267

कुछ दिनों से मैं

भटक गयी थी 

भूल गयी थी कि

आज मैं जो भी हूँ 

जहाँ पे भी हूँ


तुम्हारी वजह से हूँ

तुम्हीं मेरा परिचय हो

फिर भी मैं तुम्हें भूलकर

और किसी की बाहों में

खुद को खो बैठी थी

और किसी को अपना रही थी


आज मुझे मेरी गलती का

एहसास हो रहा है

आज समझ रही हूँ

मैं कितनी गलत थी

आज अपनी गलती सुधार के

फिर से आपको अपनाने की

कोशिश कर रही हूँ 

ओ मेरी प्रिये।


उम्मीद करती हूँ कि 

आप सब कुछ भूल के

मुझे फिर से अपनाएंगे।


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

Similar hindi poem from Romance