पायल
पायल
धनतेरस की पूजा के लिए
आभूषण निकालते समय
माँ के हाथ आ गई एक पायल
जिसे देख कर वो
थोड़ा भावुक हो गई,
वो पायल खास है
वो पायल पापा ने
पहली बार दी थी उपहार में
पापा भी उसे देखकर
भावुक से हो गए
मैं भी सोचने लगा उन्हें देखकर
कि मैं भी ऐसी पायल दूँगा
हम भी भावुक हो जाएंगे
संभाल कर रखना उसको
साथ अपने बरसों तक...

