STORYMIRROR

Sawan Sharma

Others

4  

Sawan Sharma

Others

झुमको से प्रेम

झुमको से प्रेम

1 min
394

प्रेम को जिससे प्रेम रहे

उससे कैसे प्रेम ना हो

इसलिए मुझको झुमको से

प्रेम होने लगा है ।


ईर्ष्या होती है कभी कभी

प्रेम जो इनसे है तुमको

ढूंढती हो जो तुम इनको  

स्पर्श ये करते हैं तुम को 


लगता है मुझको के काश

मैं भी एक झुमका होता

तुम्हारे प्यारे गहनों में

मैं भी एक गहना होता ।


पर अच्छा है इंसान ही हूँ

तुम्हारा कोई झुमका नहीं 

झुमके होते हैं कई सारे 

और मैं हूं एक ही 


देख नहीं सकता झुमका

ना ही प्रेम वो कर सकता

उसके लिए तुम्हारा मोह

अनुभव नहीं वो कर सकता 


प्रेमी हो कर मैं तुम्हारा 

तुम्हें मैं भी देख सकता हूँ 

झुमके, चूड़ी, काजल, बिंदी

सब कुछ मैं ला सकता हूं ।


Rate this content
Log in