मेरा प्रेम पत्र
मेरा प्रेम पत्र
मेरा प्रेम पत्र, भेजेंगे सनम,
जो लिखा है, तेरे लिए मैंने।
प्रथम बार ये, लिखा है मैंने,
हिंदी की तुम, टीचर भी हो।
तो जवाब दे, प्यार का जल्द,
गलती न तुम, बताने लगना।
ये प्रेम पत्र ही, पास कर देना,
फेल न करना, दिल तुम देना।
जल्दी जवाब, अतिशीघ्र देना,
वक़्त कम है, शीघ्रता से देना।
प्रेम करने लगे, गुनाह कर बैठे,
दिल नादान है, तो तुम्हें दे बैठे।
प्रेम पत्र सनम, भेज रहे हैं हम,
कबूल कर लो, जवाब दे सनम।
जिंदगी में हम, प्यार करेंगे तुझे,
मरते दम तक, प्यार की कसम।

