मेरे जीवन साथी
मेरे जीवन साथी
हो कैसे भी हालात, बस तेरा हो साथ,
ईश्वर की तुम सौगात,हमें चलना है साथ
इक डगर पे चलना है सारी उमर हमको,
तय करना है एक साथ ये सफर हमको,
दे दो हाथों में हाथ, हमें चलना है साथ।
कितनी मंजिले हमने, साथ मिलकर पाई हैं,
कितने वादे कितनी कसमे हमने निभाई हैं,
निभाने हैं फेरे सात,हमें चलना है साथ।
तुम्हारे बिना जीना, सोच भी नहीं पाती,
तुम दीये मैं बाती, ओ मेरे जीवन साथी,
तुम से है हर जज्बात, हमें चलना है साथ।

