STORYMIRROR

Rekha Rana

Romance

3  

Rekha Rana

Romance

मेरे जीवन साथी

मेरे जीवन साथी

1 min
403

अग्नि को साक्षी मान थामा तुम्हारा हाथ,

सुख हो या दुख सदा रहेगें साथ

जीवन में भले ही कितने उतार चढ़ाव आयें,

वादा है तुम से न छोडूँगा साथ।


तुम साथ हो तो दुनिया से लड़ जाऊँगा,

ना मुमकिन को भी मुमकिन कर जाऊँगा,

सात जन्मों का साथ ये अपना है जानम,

मौसम नहीं जो कुछ दिनों में बदल जाऊँगा।


वादा है तुमसे ये मेरा भी सनम,

कहती हूँ तुमसे ये खा के कसम

कितनी भी मुश्किलें जीवन में आयें,

चलूँगी मिला कर कदम से कदम।


अर्ज है तुमसे, ओ ऊपर वाले,

जीवन खुशियों की नैया है तेरे हवाले,

बनाये रखना प्यार हमारा इस कदर,

मैं इसको सँभालू ये मुझको सँभाले।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance