STORYMIRROR

Rashmi Lata Mishra

Classics

3  

Rashmi Lata Mishra

Classics

मेरे गीत

मेरे गीत

1 min
346

फूलों वाली माला गीतों में गूंथ दूं

गाय जिसे जमाना सुगंध की तरह

नफरत को काट भेदभाव कर दूं सब परे,

मिल कर रहे जमाना फिर प्रेम की तरह।


मैं तेरी जात छोटी ना मेरी ऊंची हो,

समझे तुझे जमाना तो कर्म हो वजह।

मोटर न गाड़ी बंगला ना सोना चांदी,

दुखियों की है दुआएं खजाने की तरह।


मतलब के लिए काट चुके वृक्ष है बहुत

तरसे हैं बूंद बूंद को जातक की फिर तरह।

सिंगार वाली रचना कैसे मैं कर सकूं,

नजरों में घूमी दुनिया जलजले की तरह।


इंसा से करें विनती यह मेरे गीत हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics