धड़कन दिल की
धड़कन दिल की


धड़कन दिल की बोले यही
मिल जाओ राहों में कहीं।
मिलो ज्यों ही पहचान लेना
जुंबा से अपनी नाम लेना।
कहना तुम मुझे जानते हो
सदियों से पहचानते हो।
नैन ढूंढें रे हर पल यही
दीदार हो राहों में कहीं।
रहते तुम मेरे दिल में
कभी आ जाओ महफ़िल में,
जाम से जाम टकरा लेना
प्यार वाला पैगाम देना,
कहेंगे हम भी तुमसे वही
चाहेंगे सदा चाहें अभी।
धड़कन दिल की बोले यही
मिल जाओ राहों में कहीं।