STORYMIRROR

Rashmi Lata Mishra

Romance

3  

Rashmi Lata Mishra

Romance

धड़कन दिल की

धड़कन दिल की

1 min
376

धड़कन दिल की बोले यही

मिल जाओ राहों में कहीं।

मिलो ज्यों ही पहचान लेना

जुंबा से अपनी नाम लेना।

कहना तुम मुझे जानते हो

सदियों से पहचानते हो।

नैन ढूंढें रे हर पल यही

दीदार हो राहों में कहीं।


रहते तुम मेरे दिल में

कभी आ जाओ महफ़िल में,

जाम से जाम टकरा लेना

प्यार वाला पैगाम देना,

कहेंगे हम भी तुमसे वही

चाहेंगे सदा चाहें अभी।


धड़कन दिल की बोले यही

मिल जाओ राहों में कहीं।



ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

Similar hindi poem from Romance