STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Romance

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Romance

शर्तों वाला प्यार

शर्तों वाला प्यार

1 min
295

हमने तो तुम्हें दिल से चाहा है सनम 

ये दिल सिर्फ तुम्हारे लिए धड़कता है 

हर सांस तुम्हारा नाम लेकर थिरकती है 

हर ख्वाब तुम्हारे जजबातों से पलता है 

आसमां से ऊंची है मेरे इश्क की तड़प 

सागर से भी गहरी हैं चाहत की गहराई 

मेरी आहों के तूफान में उड़ जायेगा जहां 

मार डालेगी अब तो ये मनहूस सी तन्हाई 

मगर तुमने तो प्यार शर्तों पर किया है 

चंद सिक्कों पर दिल का सौदा किया है 

इश्क की दौलत के सामने ये दौलत क्या है 

सरेबाजार इश्क को तुमने रुसवा किया है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance